उत्तराखंड राज्य के भीमताल से एक दुखद खबर सामने आ रही है. उत्तराखंड राज्य की भीमताल के गोरखपुर चौराहे में पोल से करंट लगने से एक शिक्षक की मौत हो गई. वे ओखलकांडा में इंजीनियर टीचर थे. इन दिनों वह ट्रेनिंग के लिए भीमताल स्थित डायट में आए थे.
वही SI अरुण राणा ने बताया कि शनिवार की देर शाम को उन्हें एक युवक की करंट लगने से मृत्यु होने की खबर प्राप्त हुई थी. मृतक युवक का नाम गौरव पुरोहित पुत्र बृजमोहन पुरोहित था. जो कि 33 साल का था. वह पीरुदारा असामी का रहने वाला था.
वह शनिवार के दिन अपने 3 शिक्षक दोस्तों के साथ गोरखपुर में था. सभी ने एक होटल में खाना खाया.जिसके बाद सड़क के किनारे लगे एक पल में गौरव का हाथ लगने से उसे करंट लग गया और वहां मौके पर ही अचेत हो गया.
जिसके बाद गौरव के मित्र उसे अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सा के दौरान चिकित्सकों ने गौरव को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि गौरव के दो बच्चे भी थे. घर के इकलौते बेटे की मृत्यु से पूरे परिवार में शोक का माहौल है.