
लगातार हो रही बारिश के कारण जगह-जगह सड़कों पर गड्ढे बन गए हैं जिससे की आम जनता को जान और माल दोनों की हानि हो रही है. अभी मिली खबर के अनुसार हल्द्वानी में सड़क पर बने गड्ढों की वजह से एक शिक्षक की मृत्यु हो गई.
संजीव कुमार पंत जिनकी बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई. तत्पश्चात उन्हें उपचार के लिए ले जाया गया तो वहां पर उन को मृत घोषित कर दिया गया. संजीव पंत कुसुमखेड़ा के हरगोविंद सुयाल इंटर कॉलेज में समाजशास्त्र पढ़ाते थे.
जहां पर ऊंचा पुल के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई और जिससे उनके सर पर काफी चोटें आईं. स्थानीय लोगों के मदद से उन्हें नजदीकी सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई.
बहरहाल पुलिस ने शव का पंचनामा करके उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हल्द्वानी की सड़कों पर बने गड्ढों पर जल्द से जल्द मरम्मत की आवश्यकता है वरना इस तरह की घटनाएं दोबारा हो सकती है.