नैनीताल:- नैनीताल के ऑखलखण्ड विकासखण्ड के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भनपोखरा में क्लास 8 में एक छात्र को शिक्षक ने बड़ी बेहरहमी से पीटा। छात्र के पिता ने इस घटना की शिकायत जिला मुख्य शिक्षाधिकारी को पत्र लिखकर दी। ये घटना चार दिन पहले की है। छात्र के पैर में चोट के निशान देखकर उसके पिता ने शिक्षाधिकारी को पत्र लिखकर कार्यवाही होने तक बच्चे को स्कूल नही भेजने के लिए कहा।
पीड़ित छात्र के पिता ने शिकायत करते हुए कहा कि प्रधानाचार्य जितेंद्र चौहान और अध्यापक अशोक सक्सेना ने छोटी से बात पर उसके बेटे को बड़ी बेहरमी से पिटाई कर दी। उसने कहा कि उसने बच्चे को 40 डंडे मारे। वही दूसरी ओर प्रधानाचार्य ने कहा कि स्कूल की छात्राओं ने छात्र के खिलाफ छेड़छाड़ कर परेशान करने का आरोप लगाया।
इस शिकायत के बाद छात्र को बुलाया गया और अनुशासनहीनता पर उसको डंडे मारे गए। उसको डराने के लिए 2-3 डंडे मारे ताकि वह इस तरह की शैतानी दोबारा न करें। फिर जब छात्र अपने पिता के साथ स्कूल गया तो उनको पूरे मामले बताया। वही प्रधानाचार्य ने छात्र के पिता पर आरोप लगाया कि उन्होंने अध्यापको के साथ असभ्यता से पेश आए। उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।