दुखद खबर: सेना के ट्रक पर आतंकियों ने घात लगाकर किया हमला, 5 जवान शहीद

0
Terrorists ambushed an army truck, 5 soldiers martyred
Terrorists ambushed an army truck, 5 soldiers martyred (Image Credit: Social Media)

जम्मू कश्मीर के बीच बेहद दुखद घटना सामने आ रही है. जहां की सेना की ट्रक पर आतंकियों ने कहा कि लगाकर हमला कर दिया. उस आतंकी हमले में 5 जवानों के शहीद होने की खबर सामने आ रही है.

खबरों के हवाले से या पता चल रहा है कि जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में सेना के ट्रक पर आतंकवादियों ने घात लगाकर विस्फोटक से हमला कर दिया. अचानक से हुए इस हमले के बाद सैनी और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और स्थानीय लोगों की मदद से वाहन में लगी आग को बुझाने लगे और बचाओ अभियान में जुट गए.

सेना के द्वारा बताया गया है कि 5 जवान शहीद हुए हैं और एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसके बाद उस घायल जवान को इलाज के लिए राजौरी के सैन्य अस्पताल ले जाया गया.

यहां सभी जवान काउंटर टेरेरिस्ट ऑपरेशन के लिए तैनात राष्ट्रीय राइफल के थे.सेना ने बताया कि उस हमलावर की तलाश और आगे की जांच जारी है. थल सेना प्रमुख ने इस हादसे के बारे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को जानकारी दी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here