
नैनीताल जिले के हल्द्वानी क्षेत्र में एक दुर्भाग्यपूर्ण सड़क हादसा हुआ है। जहां रात के समय एक तेज गति से चल रही बुलेट ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
हादसे के बाद बुलेट सवार घटनास्थल से भाग गया, जबकि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बता दे कि कालाढूंगी रोड के स्टेडियम तिराहे पर एक बुलेट सवार ने राजस्व विभाग के एक कर्मचारी को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। बताते चले कि मृतक व्यक्ति की पहचान वीरेंद्र पांडे नाम के 58 वर्षीय व्यक्ति के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार शनिवार की रात 11 बजे वीरेंद्र पांडे बाजार से घर वापस आ रहे थे, तभी कालाढूंगी रोड के स्टेडियम तिराहे पर तेज रफ्तार बुलेट ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।घटना के बाद मृतक के परिवार में शोक और दुख का माहौल बना हुआ है। राजेश यादव ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की जांच चल रही है।