उत्तराखंड से दुखद खबर: खेल प्रतियोगिता में जा रहे थे छात्र, खाई में गिरी कार, शिक्षक समेत 7 छात्रों की हालत गंभीर

0
The car of students going to a sports competition in Almora fell into a ditch.
The car of students going to a sports competition in Almora fell into a ditch. (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड राज्य में लगातार हो रहा है सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसा ही एक दुखद मामला उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा से सामने आ रहा है, जहां एक कार छात्रों को लेकर जा रही थी वहां गहरी खाई में जा गिरी है. इस घटना के वक्त स्कूल के टीचर बच्चों को साथ लेकर दूसरे गांव में हो रही खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जा रहे थे. इस दौरान यहां हादसा हो गया. अचानक से कर बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गई.

हादसे में शिक्षक समेत 8 लोग घायल हुए हैं. घायलों में से एक ही हालत नाजुक बताई जा रही है. सभी घायल बच्चों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कर दिया गया है. यहां दुखद हादसा टाटिक के पास हुआ. इस घटना के बारे में पुलिस ने बताते हुए कहा कि उन्हें एक कर की गहरी खाई में गिरने की सूचना मिली थी.

पुलिस टाटिक रोड पर पहुंची तो हादसे में घायल बच्चे दर्द से तड़प रहे थे. इसके बाद कोई भी देरी न करते हुए स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया और घायलों को कार से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया. सभी बच्चे बेस अस्पताल में भर्ती हो रखे हैं, इनमें से एक बच्चे की हालत नाजुक होने की वजह से उसे आईसीयू में एडमिट कर दिया गया है.

घटना के वक्त राजकीय प्राथमिक विद्यालय मैथानी के अध्यापक प्रकाश चंद जोशी अपनी निजी कार से स्कूल के 7 बच्चों को लेकर खैरदा पौधार गांव जा रहे थे. इन सभी बच्चों को वहां हो रही खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेना था, मगर टाटिक के पास वाहन अचानक से अनियंत्रित हो गया और हादसे का शिकार हो गया.

हादसे में शिक्षक प्रकाश चंद जोशी और छात्र पीयूष पलानी, दक्ष नैनवाल, मयंक पाली, दीपांशु आर्य, आयुष आर्य, नेहा आर्य व लीला आर्य घायल हुए हैं. इन सभी ख्यालों में से एक छात्र की हालत बहुत ही ज्यादा गंभीर बताई जा रही है. अभी तक हादसे की वजह का कोई भी पता नहीं चल पाया है. पुलिस इस घटना की गहराई से जांच कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here