
उत्तराखंड राज्य से एक बेहद दुखद और दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. उत्तराखंड राज्य के खिर्सू से श्रीनगर लौट रहे युवाओं का वाहन भैंसकोट के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य तीन युवक बहुत ही ज्यादा गंभीर रूप से घायल हैं.
जिनको 108 एंबुलेंस की मदद से बेस अस्पताल श्रीकोट पहुंचाया गया. जहां सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है. सोमवार के दिन देर रात को कोतवाली पुलिस को श्रीनगर-खिर्सू मोटर मार्ग पर भैंसकोट गांव के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली.
सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर एक कार पानी की टंकी के निकट सड़क से करीब 40 मीटर नीचे खाई में गिरी हुई मिली. उस कार में 4 लोग सवार थे. कार चला रहा है युवक कौशल चमोली पुत्र मोहन चमोली निवासी ग्राम बलोडी श्रीनगर. जिसकी उम्र महज 36 वर्ष थी. उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि कौशल चमोली का जन्मदिन था जिसे मनाने के लिए कौशल चमोली और उनके तीन दोस्त खिर्सू गए थे. जब वहा जन्मदिन मना कर वापस आ रहे थे उस वक्त यह हादसा हो गया और उस हादसे में कौशल की मौके पर ही मौत हो गई.जबकि इस घटना में अन्य तीन युवक अंकित उम्र 33 वर्ष, शशांक बहुगुणा उम्र 31 वर्ष और सुशील सिंह उम्र 38 वर्ष गंभीर रूप से घायल हुए है .