देवभूमि उत्तराखंड के प्रसिद्ध धाम केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण के पहले फेस के कार्य सूत्रों के मुताबिक़ 2020 के अंतिम तिथि यानी 31 दिसंबर तक समाप्त कर लिए जाएंगे। बता दें इन दिनों केदारनाथ धाम में पुननिर्माण के कार्य चरम पर हैं जिनमें से कई कार्य सम्पन्न भी हो चुके है। बता दें इसके अलावा केदारनाथ धाम के हेलिपैड का विस्तार किया जाएगा ताकि जो भी भारी भरकम सामग्री केदारनाथ तक लानी होगी वह आसानी से पहुंच पाए इसके लिए भारतीय वायुसेना के विमानों को प्रयोग में लाया जाएगा।
इसके साथ साथ इस वर्ष में ही आदि गुरु शंकराचार्य जी के समाधि स्थल को पुननिर्मित किया जाएगा। जिसमें आदि गुरू शंकराचार्य की विशाल मूर्ति को केदारनाथ धाम में लाया जाएगा। इस समाधि स्थल के कार्य को जल्दी से जल्दी समाप्त करने के लिये उत्तराखंड प्रशासन भरसक प्रयास कर रहा है।
आपको बता दें कि केदारनाथ मंदिर के पीछे बायीं ओर शंकराचार्य की समाधि स्थल और म्यूजियम का निर्माण किया जाएगा। सबसे रोचक बात आपको बता दें कि इस समाधि का निर्माण जमीन के अंदर किया जाएगा जो भूमि की सतह से लगभग 6 मीटर नीचे गहराई पर होगा। बता दें श्रद्धालुओं को यहां तक जाने के लिये एक 3 मीटर चौड़े व 40 मीटर लम्बे रास्ते से गुजरना पड़ेगा। मोदी जी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल इस प्रोजेक्ट को इसी साल तैयार किया जाना है। जिसकी लागत 16 करोड़ है।
आपका पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल अब गूगल एप्प पर भी फॉलो करने के लिए क्लिक करे…. Dainik circle news par