पौड़ी और देवप्रयाग के लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही है। अच्छी खबर ये है कि ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना के अंतर्गत देवप्रयाग से पौड़ी के बीच सुरंग निर्माण का कार्य किया जाएगा और ये सुरंग 7 किलोमीटर लंबी होगी और ये सुरंग पौड़ी जिले के दुगड़ा से सतपुली के बीच बनेगी। इस सुरंग के बन जाने से देवप्रयाग से पौड़ी जिले की दूरी 15 किलोमीटर कम हो जाएगी। इससे देवप्रयाग के लोगों को पौड़ी तक पहुंचने में कम समय लगेगा।
इसकी जानकारी पौड़ी के विद्यायक राजकुमार पोरी ने देवप्रयाग क्षेत्र भ्रमण पर पूछने के दौरान दी। आपको बता अभी देवप्रयाग से पौड़ी की दूरी 43 किलोमीटर है। लेकिन जामलाखाल, कोलासू, बलमाणा, विदाकोटी देवप्रयाग, पोखरी, लीई एवं एराडी, नाई, कोठी देवप्रयाग तक सड़क निर्माण कार्य पूरा होने के बाद इसकी दूरी घटकर 28 किलोमीटर हो जाएगी।
आपको बता दे अभी पौड़ी से देवप्रयाग आने में लोगों को डेढ़ घंटे का समय लगता है लेकिन सुरंग बन जाने के बाद ये दूरी काफी कम हो जाएगी जिससे लोगो को जल्दी पहुंचने में काफी राहत मिलेगी।