उत्तराखंड: केदारनाथ मार्ग में फंसे यात्रियों के लिए खाने और रहने की व्यवस्ता कर रहे है चौमासी गांव के लोग

0
The people of Chaumasi village are making arrangements for food and accommodation for the pilgrims stranded on the Kedarnath route
The people of Chaumasi village are making arrangements for food and accommodation for the pilgrims stranded on the Kedarnath route(Image Source: Social Media)

उत्तराखंड में आजकल बारिश का मौसम चल रहा है बरसाती नाले ओर नदी उफान पर है वही केदारघाटी में बादल फटने की वजह से हजारों यात्री मार्ग पर फंसे हुए है। प्रशासन द्वारा भी यात्रियों को सुरक्षित जगह लाने का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

एनडीआरफ, एसडीआरएफ, भारतीय वायु सेना की टीमें भी मार्ग में फंसे यात्रियों को रेस्क्यू करने मे लगी है। बार बार मौसम खराब होने खराब होने के कारण वायु सेना के विमान उड़ान नहीं भर पा रहे है जिसके कारण यात्रियों को ग्राउंड फॉर्स के द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा है और रास्ते में फंसे यात्रियों को चौमासी के रास्ते लाया जा रहा है।

इसी बीच सोशल मीडिया पर चौमासी गांव के लोगो की तर्वीरे वायरल हो रही है जिनमें लोग गांव के लोग रास्ते में फंसे यात्रियों को भोजन करवा रहे है।इतना ही नही चौमासी गांव के लोग रास्ते में फंसे सभी यात्रियों को रहने के लिए रहने की ओर रात्रि भोजन की व्यवस्ता भी कर रहे है।

चौमासी गांव के लोगो का कहना है कि रामबाड़ा से खाम होते हुए 300 से अधिक लोग उनके गांव पहुंचे हैं। और ग्रामीणों द्वारा सभी लोगो के लिए भोजन व रात्रि विश्राम की व्यवस्ता कर रहे है जिसके बाद से चौमासी गांव के लोगो की फोटो भी इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हो लोग गांव वालो की जमकर तारीफ कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here