उत्तराखंड: यहां 25 दिसंबर से 31 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टी, भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी

0
There will be winter vacation from 25 December to 31 January in 156 government schools of Chakrata block of Dehradun
There will be winter vacation from 25 December to 31 January in 156 government schools of Chakrata block of Dehradun (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड में कड़ाके की शीत और बरसात का असर साफ नजर आ रहा है। पहाड़ों की ऊंचे शिखर बर्फ से ढक चुकी हैं, और ठंडी लहरें लोगों को घरों में रहने को मजबूर कर रही हैं। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में शीतलहर तेज होने का अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने भी हालात से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है।

चकराता में स्कूलों का लंबा अवकाश

देहरादून के चकराता ब्लॉक में 25 दिसंबर से 31 जनवरी तक सरकारी विद्यालय बंद रहेंगे। यहां के 156 स्कूलों के लिए शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है। साथ ही, सर्दी और बर्फबारी के दौरान आपूर्ति में रुकावट न हो, इसके लिए गोदामों में तीन महीने का राशन पहले से पहुंचा दिया गया है। सड़कों को खुला रखने के लिए आठ जेसीबी मशीनें और एक स्नो कटर तैयार रखी गई हैं। उपजिलाधिकारी ने अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

शीतलहर और पाले की चेतावनी

गुरुवार को बरसात और बर्फबारी के असर के आसार हैं। मौसम विभाग ने 11 और 12 दिसंबर को हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर को छोड़कर बाकी जिलों में पाला पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया है।

सर्दी और मौसम से जुड़ी हर अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here