उत्तराखंड: परिवार सोता रहा, सुबह उठकर देखा तो नकदी समेत सोने के आभूषण हुए चोरी….

0
Thieves stole everything at home while family was sleeping in udham singh nagar

आपको बता दें कि उत्तराखंड के उधमसिंह नगर ज़िले से एक चोरी की वारदात सामने आयी है। ट्रांजिट क्थाना क्षेत्र में 20 सितंबर की रात को अज्ञात चोरों ने एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया, चोर लाखों के ज़ेवर पर हाथ साफ़ कर निकल लिए। जब पूरा परिवार सुबह सोके उठा और उन्होंने सामान इधर उधर बिखरा देखा तब उन्हें चोरी का एहसास हुआ। लॉकर में देखा तो सारे ज़ेवर ग़ायब थे उसके बाद उन्होंने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। मौक़े पर पहुँची पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है।

वो ले ली पुलिस को दिए गए तहरीर में ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र की निवासी यशोदा विश्वास ने बताया कि, 20 सितम्बर की रात्रि वह अपने पूरे परिवार के साथ सो रही थी। पूरब दिशा की ओर वाले कमरे में मैंने अपने आभूषण और नक़दी रखी थी। उसी रात अज्ञात चोरों द्वारा लॉकर में रखे सोने की लेडीज़ माला, सोने की चार लेडीज़ अंगूठी, दो सोने के कड़े, 5सोनेकी कान की बाली, सोने की तीन जींट्स अंगूठी, दो जोड़ी पायल और 30,000 कैश के साथ चार गोल्डन कार्ड, पैन कार्ड, दो ATM कार्ड, एक क्रेडिट कार्ड चोरी कर लिया गया है। महिला द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर पर मुक़दमा दर्ज कर पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है।

READ ALSO: दुल्हन को पीठ पर बैठाकर डांस करने लगा दूल्हा, फिर हुआ ऐसा भयंकर हादसा, देखिए वीडियो…

READ ALSO: आरकेएस भदोरिया के बाद VR चौधरी होंगे नए वायुसेना प्रमुख, जानिए कौन है VR चौधरी….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here