उत्तराखंड में पिछले साल हुए एक दर्दनाक हादसे के बारे में आप सभी ने सुना ही होगा. जहां एक युवती अंकिता भंडारी के साथ 3 लोगों ने दुष्कर्म कर कर उसे मौत के घाट उतार दिया था. जिनको बाद में गिरफ्तार कर लिया गया था.
एक बार फिर से अंकिता भंडारी का नाम सुर्खियों में आया है. डीएम पौड़ी गढ़वाल ने अंकिता भंडारी के परिजनों से मुलाकात करी और उनकी समस्याएं सुनी. जिसके बाद उन्होंने अंकिता भंडारी के नाम पर एक कॉलेज का नाम रखने के ऊपर भी चर्चा की.
खबरों के हवाले से पता चला है कि डीएम पौड़ी गढ़वाल डॉ आशीष चौहान आज शनिवार को अंकिता के गांव उनके परिजनों से मिलने के लिए पहुंचे. डीएम पौड़ी गढ़वाल डॉक्टर आशीष चौहान ने बताया कि अंकिता भंडारी के परिजन अपनी समस्याओं को लेकर उनके ऑफिस और आवास में कई बार आते रहते हैं.
इसके बाद आज टीएम डॉक्टर अंकित चौहान ने खुद उनके परिजनों से मुलाकात करने उनके गांव पहुंचे. डॉ आशीष चौहान ने बताया कि इस मुलाकात के दौरान बहुत सारे विषयों पर जैसे ही की पानी की समस्या, रोड की समस्या व अन्य कई समस्याओं पर चर्चा हुई.
इसके बाद अंकिता भंडारी के नाम पर एक नर्सिंग कॉलेज का नाम रखने पर भी उनके परिजनों से चर्चा की गई. डीएम पौड़ी गढ़वाल डॉक्टर आशीष चौहान ने बताया कि अंकिता भंडारी के परिजनों को उन्होंने आश्वासन दिया है कि समस्या का समाधान जल्द ही हो जाएगा और सभी समस्याओं को लेकर सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं.