कोरोना काल में कई विभागों के कर्मचारियों ने अपनी जान गवां दी है। सभी कर्मचारी जी जान से ड्यूटी कर रहे हैं। इस बीच कई कर्मचारियों की कोरोना की चपेट में आने से मौत हो गयी। ऐसे में राज्य सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। वह यूपीसीएल और पिटकुल ऊर्जा निगमों में ड्यूटी के दौरान कोरोना से मरने वाले कर्मचारियों के परिजनों को 10-10 लाख रुपयों की सम्मान राशि देगी। सरकार के इस फैसले से दोनों विभागों के कर्मचारी खुश जरूर है। लेकिन अभी भी उनकी एक मांग रह गई। मांग यह है कि उन्हें भी कोरोना वॉरियर्स घोषित किया जाए।
बता दें, यूपीसीएल, पिटकुल और यूजेवीएनएल के कई कर्मचारियों को कोरोना से जंग में अपनी जान गवानी पड़ी है। कर्मचारियों की लगातार मौतों से कर्मचारी संगठन ने सरकार से सम्मान राशि की मांग की थी। जिसके अनुसार तीनों ऊर्जा निगमों में यदि कोई भी कर्मचारी कोरोना के कारण मरता है, तो उसके परिवार को 50-50 लाख रुपये सम्मान राशि के तौर पर प्रदान की जाये।
मांग पूरी करते हुए सरकार ने यूपीसीएल और पिटकुल के ऊर्जा विभागों के कर्मचारियों को सम्मान राशि देने के आदेश जारी किए हैं। जिसके अनुसार ड्यूटी के दौरान कोरोना से मरने वाले कर्मचारियों के परिजनो को 10-10 रुपये दिए जाएंगे। जल्द ही तीनों ऊर्जा विभागों के सभी कर्मचारियों को वैक्सीन भी लगाई जाएगी।
ALSO READ: दुखद: अपनी राइफल से खुद को गोली मारकर BSF जवान ने की आत्महत्या, जानिए क्या था कारण…