1.टिहरी बांध(Tehri Dam)
टिहरी बांध (Tehri Dam): दोस्तों उत्तराखंड का ही नहीं बल्कि एशिया का दूसरा सबसे ऊंचा बांध है टिहरी बांध। भागीरथी ओर भिलंगना नदी पर बने इस बांध की ऊंचाई 261 मीटर है। यह बांध 2005 मैं बनकर तैयार हुआ। औऱ यह बांध 7.2 तीव्रता वाले भूकम्प को झेलने में सक्षम है।यह बांध 2400मेगावाट की बिजली को जनरेट करता है।स्वामी रामतीर्थ सागर बांध के नाम से जाने जाने वाले इस बांध कुल लंबाई 575 मीटर है। बता दें कि यह विश्व का पांचवा सबसे ऊंचा बांध है। जहां एक ओर इसका उपयोग बिजली पैदा करने में किया जाता है वहीं दूसरी ओर इस बांध द्वारा सिंचाई भी की जाती है। और यह बांध रोजाना दिल्ली उत्तरप्रदेश औऱ उत्तराखंड को 103 करोड़ लीटर पीने का पानी भी सप्लाई करता है।
2.धौलीगंगा बांध(Dhauliganga Dam)
धौलीगंगा बांध(Dhauliganga Dam): टिहरी बांध के बाद उत्तराखंड के टॉप डैम्स में दूसरे नम्बर में सुमार है धौली गंगा बांध। दोस्तों धौली गंगा पर यह बांध सन 2005 में बना इस बांध की ऊंचाई लगभग 56 मीटर के आसपास है। यह परियोजना भारत की विभिन्न नदी घाटी परियोजनाओं में से एक है। बता दें कि यह डैम पिथौरा गढ़ के धारचूला में स्थित है। इस परियोजना में कट ऑफ तकनीक का प्रयोग किया गया है।आपको बता दे इस बांध को बनाने के निर्माण कार्य सन 2000 में सुरु किया गया और 2005 में ये बांध पूरी तरह बन कर तैयार हो गया इस बांध को बैन में काम से काम 5 साल का समय लगा
3.रामगंगा बांध(Ramganga Dam)
रामगंगा बांध(Ramganga Dam):- दोस्तों रामगंगा बांध लोगों की आवश्यकता अनुसार बिजली पैदा करने वाला उत्तराखंड का एक अन्य बड़ा डैम है जो 1961 में बनना शुरू हुआ और 1974 में बनकर पूरा हो गया। जहां इस डैम से उत्तराखंड के कई जिलों को बिजली मिलती हैं वहीं उत्तरप्रदेश के कई जिलों को सिंचाई के लिए पानी। इस बांध की भंडारण क्षमता 2448 मिलियन घन मीटर की है। लेकिन आज इस डैम में जल का रिसाव बढ़ता जा रहा है। जो कि भविष्य में इस डैम के लिए बड़ा अड़ंगा बन सकता है। उधम सिंह नगर जिले में कालागढ़ क्षेत्र में रामगंगा नदी पर बना ये बांध पर्यटन दॄष्टि से भी काफी खूबसूरत है। जो इसको अन्य बांधो से अलग बनाता है।रामगंगा बांध की लंबाई 715 मीटर और चौड़ाई 128 मीटर है। आपको बता दे ये बांध प्रति वर्ष लगभग 450 मिलियन यूनिट जल विद्युत का उत्पादन करता हैं।
4.कोटेस्वर बांध(Koteshwar Dam)
कोटेस्वर बांध(Koteshwar Dam):- दोस्तों आज के इस काउंटडाउन में 4th नम्बर पर अपनी पोजीशन बनाई है उत्तराखंड के टिहरी जिले में स्थित एक औऱ जल विधुत परियोजना ने जिसका नाम है कोटस्वर डैम दोस्तों यह बांध टिहरी बांध का अभिन्न अंग है।यह बांध 97 मीटर ऊँचा कंकरीट से बना हुआ बांध है।यह जल विधुत परियोजना टिहरी बांध से 22 किलोमीटर डाउन स्ट्रीम पर स्थित है। यह डैम 400 मेगावाट की बिजली उत्पन्न कर सकता है ।कोटेश्वर बांध उत्तराखंड की भागीरथी नदी पर बना हुआ है इसको बांध को गुरुत्वाकर्षण बांध भी कहा जाता हैं।इस को 2000 में मंजूरी मिली थी इस बांध का पहला जेनरेटर 27th मार्च 2011 को चालू किया गया था और 30th मार्च 2011 को इस बांध का दूसरा जेनरेटर चालू किया गया
5.ईछाडी बांध(Ichari Dam)
ईछाडी बांध (Ichari Dam):- दोस्तों उत्तराखंड जल विधुत निगम के तहत बना यह डैम देहरादून जिले में टोंस नदी पर बना काफी खूबसूरत बांध है ।यह एक कंक्रीट से बना कम मात्रा में बिजली का उत्पादन करने वाला बांध है जो 1972 में बनकर तैयार हुआ। डाकपत्थर जगह पर बने इस बांध की ऊँचाई 59 मीटर है। वहीं इसकी लम्बाई155 मीटर है।इस जलाशय का आयतन 181,000 घन मीटर है।वहीं इसकी स्पिल वे कपैसिटी 13500 meter cube/s है। इस बांध का पृष्ट क्षेत्रफल 13 वर्ग किलोमीटर है।दोस्तो हमने आपको उत्तराखंड के Top five dams के बारे में बताया है अगर आपको लगता है कि हमसे कोई जानकारी छूट गई हो तो हमको कॉमनेट बॉक्स में अपनी राय जरुर दे उम्मीद करते है आपको है जानकारी काफी पसंद आयी होगी