कुमाऊंवासियों के लिए अच्छी खबर, लालकुआं से बेंगलुरु के लिए ट्रेन शुरू

0
Train started from Lalkuan to Bangalore
Train started from Lalkuan to Bangalore (Image Source: Social Media)

लालकुआं से बेंगलुरु के बीच एक नई विशेष ट्रेन शुरू की गई है, जो यात्रियों और पर्यटकों के लिए बड़ी राहत और बड़ी सुविधा लेकर आई है। गाड़ी संख्या 05074/05073 लालकुआं-बेंगलुरु क्रांतिवीर संगोल्ली रायण्ण एक्सप्रेस का संचालन 11 जनवरी 2025 से शुरू होगा। यह ट्रेन हर शनिवार को शाम 5:55 बजे लालकुआं से रवाना होगी और किच्छा, बरेली, कासगंज, मथुरा कैंट, ग्वालियर, रानी कमलापति (भोपाल), नागपुर, पेद्दपल्ली, खम्मम, विजयवाड़ा, गूडूर और कुप्पम होते हुए सोमवार शाम 3:25 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी। वापसी यात्रा 14 जनवरी 2025 से प्रत्येक मंगलवार को बेंगलुरु से शुरू होगी।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार, ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे, जिनमें 10 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी, 4 शयनयान (स्लीपर) श्रेणी, 1 जनरेटर सह लगेज यान और 1 एलएसएलआरडी कोच शामिल होंगे।

यह नई सेवा न केवल कुमाऊं क्षेत्र के यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी बल्कि पर्यटकों और व्यवसायियों के लिए भी बेहद अधिक सुविधाजनक होगी। इस रूट पर ट्रेन के शुरू होने से उत्तराखंड और दक्षिण भारत के बीच यात्रा सुगम और समयबद्ध होगी।

ट्रेन का मार्ग प्रमुख स्टेशनों जैसे मथुरा कैंट, ग्वालियर, नागपुर और विजयवाड़ा से गुजरता है, जिससे यात्री रास्ते में भी कई स्थानों तक अधिक आसानी से पहुंच सकेंगे। इसके अतिरिक्त, यह पहल क्षेत्रीय पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा देने में भी मददगार साबित होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here