Operation Ajay: इजराइल से सुरक्षित लौटे उत्तराखंड के दो नागरिक, परिवार ने सरकार को कहा धन्यवाद

0
Operation Ajay: Two citizens of Uttarakhand returned safely from Israel, the family thanked the government.
Operation Ajay: Two citizens of Uttarakhand returned safely from Israel, the family thanked the government. (Image Source: Social Media)

भारत सरकार ने आज एक और रेस्क्यू ऑपरेशन की शुरुआत की है. आज सुबह लगभग 5:50 बजे भारत सरकार के द्वारा ऑपरेशन अजय के तहत इसराइल से भारतीय नागरिकों को दिल्ली वापस लाया गया है. इसमें उत्तराखंड राज्य के दो नागरिक भी शामिल थे.

जिनका नाम सुश्री आरती जोशी और श्री आयुष मेहरा बताया जा रहा है. जिनको एयरपोर्ट पर उत्तराखंड सरकार के प्रतिनिधि द्वारा रिसीव किया गया है.

उनके ऐसा कुशल अपने देश पर वापसी आने के बाद उन्होंने उत्तराखंड सरकार को धन्यवाद कहा और अपने परिवार के साथ देहरादून की ओर चले गए. स्थानीय आयुक्त उत्तराखंड सरकार द्वारा उत्तराखंड के नागरिकों के लिए जिनको इजराइल से वापस भारत लाया जा रहा है.

उनके लिए उत्तराखंड सदन दिल्ली में आने, खाने इत्यादि के बाद उनके गंतव्य स्थान भेजने के लिए राज्य सड़क परिवहन से व्यवस्था की गई है. प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि लगभग 18000 भारतीय नागरिकों के इजराइल में होने की संभावना है. जिनका ऑपरेशन अजय के तहत भारत सरकार के द्वारा देश में वापस लाया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here