उत्तराखंड: अल्मोड़ा की दो बेटियां गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयनित, बधाई दे

0
Two daughters of Almora selected for Republic Day parade
Two daughters of Almora selected for Republic Day parade (Image Source: Social Media)

आज होनहार बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है, अपनी अभूतपूर्व उपलब्धियां के चलते समूचे उत्तराखंड का नाम बढ़ाने वाली ऐसी ही राज्य की दो प्रतिभावान बेटियों से आज हम आपको परिचित करवाने जा रहे हैं।अल्मोड़ा जिले के 77वीं यूके बटालियन एनसीसी की दो कैडेट्स आगामी 26 जनवरी को कर्तव्यपथ पर आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में सम्मिलित होंगे।

बता दें कि सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा में बीएससी तृतीय वर्ष में अध्यनरत एनसीसी कैडेट निधि कार्की और बीए द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत कैडेट वैशाली बिष्ट , जो आगामी गणतंत्र दिवस पर कर्तव्यपथ में कदमताल करते हुए नजर आएंगी। उनकी इस उपलब्धि पर सभी ने खुशी जताई है। दोनों छात्राओं की उपलब्धि पर सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय मैं खुशी का माहौल है।

गणतंत्र दिवस परेड के लिए उनका चयन होने पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट, परिसर निदेशक प्रवीण बिष्ट , डीएसडब्ल्यू प्रो. शेखर चंद्र जोशी, एएनओ कैप्टन डीएस बिष्ट सहित सभी ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here