उत्तराखंड से सड़क हादसों का सिलसिला अभी तक थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन कोई न कोई सड़क हादसे की खबर सामने आ जाती है। अब खबर नैनीताल जनपद में हल्द्वानी शहर से आ रही है जहां एक दिन में अलग अलग सड़कों पर दो मौतें हो गयी। पूरी खबर पढिये आगे
बीते मंगलवार को हल्द्वानी में जड़क हादसे में दो मौतों के मामले सामने आए। एक ओर जहां स्कूटी की टक्कर से जहां आर्मी रिटायर्ड सूबेदार BS भंडारी की मौत हो गयी वहीं दूसरी ओर बाइक की टक्कर से एक किसान ने भी अपने प्राण त्याग दिए। बता दें कि स्कूटी की टक्कर खाने के बाद भंडारी जी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत की खबर सामने आ गयी।
बता दें कि 67 साल के सूबेदार BS भंडारी किसी काम के सिलसिले में सड़क पर पैदल ही निकले थे कि एक तेज़ रफ्तार स्कूटी ने उनको जोरदार टक्कर मार दी टक्कर खाने के बाद वह बुरी तरह घायल हो गए इसी दौरान उनको एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन इसी दौरान उनकी रात को मौत हो गई।
इसके बाद गुसैपुर मुखानी निवासी किसान पुरन सिंह बेलबाल शाम को दूध लेकर घर की ओर आ रहे थे कि एक बाइक सवार युवक ने उनको टक्कर मार दी इस टक्कर में उनके सिर पर चोटे आ गयी जिसके बाद उनके परिवार ने जब उनको अस्पताल में एडमिट करवाया तो डॉक्टर ने उनको मृत बताया। यह खबर सुनते ही परिवार में दुखों का पहाड़ टूट गया। बता दें किसान की एक बेटी है।
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये। गूगल ऐप पर भी फॉलो करके हमारा हौसला बढ़ाये…. Dainik circle news par