मित्रों एक दुखद खबर उत्तराखंड के चमोली जिले से जहां दो युवकों की पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गयी। जी हां दोस्तों ये दोनों नवयुवक खेलते खेलते इस बरसाती पानी से भरे गड्ढे में गिर पड़े जहां गड्ढे की गहराई इतनी थी कि इन दोनों युवकों की मौत हो गयी। बता दें इन दोनों युवकों की उम्र 17 व 18 साल है। दरहशल यहां एक पुलिया का निर्माण चरम पर था जिसके लिये एक बड़ा गड्ढा बनाया गया था लेकिन आजकल उत्तराखंड में बारिश ने कहर मचाया है जिसके कारण इस गड्ढे में पूरी तरह पानी भर गया। पानी से भरे हुए इस गड्ढे में दोनो युवक खेलते खेलते गिर पड़े लेकिन शायद युवकों को यह अंदाजा नहीं था कि यह गड्ढा कितना गहरा है तभी इस विरोधाभास के कारण इन दोनों युवकों की मौत हो गयी।
बता दें इन मृत युवकों में से एक का नाम अनिल राम और विक्रम लाल है इनके क्षेत्र मे मोबाइल की कनेक्टिविटी नहीं है जिसके कारण ये तुरन्त प्रसाशन को कांटेक्ट नहीं कर पाए परिणाम यह हुआ कि यह घटना हुई तो शनिवार की सुबह लेकिन इसकी सूचना पुलिसः तक 5 बजे के आसपास पहुंची। बता दें यह सारी घटना चमोली के तोड़ती गांव की है जो सड़क मार्ग से 10 km दूर है। पुलिस प्रशासन जब रात को यहां पहुंचा तब तक इन युवकों के पार्थिव देह को ग्रामीणों ने गड्ढे से निकल लिया था।
यह भी पढ़े: माइक्रोसॉफ्ट अब खरीदेगा tiktok को, अमेरिका में अब TikTok पर नहीं लगेगा प्रतिबंध
तोरती गांव देवाल ब्लॉक चमोली जनपद में स्तिथ बैकवर्ड इलाकों में गिना जाता है जहां जड़क की व्यवस्था नहीं है इसी सड़क निर्माण के लिये यहां काम चल रहा है और इसीलिए यहां एक पुलिया भी बनाई जानी थी जिसके लिए गड्ढे की खुदाई की गई थी लेकिन पुल निर्माण के लिये इस गड्ढे में दोनों युवकों की इस तरह मौत हो जाएगी यह किसी ने नहीं सोचा था मौत के बाद दोनों युवकों के परिवारों में मातम का माहौल है। बता दें दोनों युवक भी एक ही गांव के हैं।