उत्तराखंड राज्य के उधम सिंह नगर में लगातार अपराधी घटनाएं बढ़ती जा रही है और सबसे ज्यादा अपराधी घटनाएं रुद्रपुर क्षेत्र में देखने को मिल रही हैं. ऐसी ही एक दुखद घटना रुद्रपुर क्षेत्र से फिर से सामने आ रही है. रूद्रपुर में चाचा ने भतीजे की तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी है.बताया जा रहा है कि दोनों के बीच में खेत से सटे एक बिजली के पोल में तार लगाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था.
जिस पर चाचा ने तैश में आकर तमंचे से भतीजे को गोली मार दी. मृतक का छह माह पहले ही विवाह हुआ था.प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि रुद्रपुर के गांव बिंदुखेड़ा निवासी राजिंदर सिंह उर्फ राजू उम्र 24 वर्ष पुत्र तारा सिंह आज सुबह अपने खेत में कीटनाशक का छिड़काव कर रहे थे.
तभी नलकूप से सिंचाई के लिए सुच्चा सिंह की खेत से सटे बिजली के पोल तार लगाने पर दोनों में विवाद हो गया. विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया की सुच्चा सिंह ने तमंचे से राजू को गोली मार दी. फायरिंग की आवाज सुनते ही राजू के परिजन चिल्लाते हुए मौके पर पहुंचे. इस घटना के बाद सुच्चा सिंह फरार हो गया.
इस घटना के बाद राजू को काशीपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल भर्ती कराया गया. लेकिन चिकित्सकों के हाथ खड़े कर दिये. इसके बाद राजू के परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बेटे की मौत की सूचना मिलते ही पिता तारा सिंह और माता सुरजीत कौर बेहोश हो गई.
बड़े भाई लखविंदर सिंह और बहन का भी रो-रोकर बुरा हाल है. राजू का विवाह सिर्फ 6 महीने पहले दिल्ली की रहने वाली सुरेंद्र कौर के साथ हुआ था. अपने पति की मौत से नवविवाहित पत्नी भी सदमे में है. इस घटना के बाद पुलिस ने सुच्चा सिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है.