Uttrakhand News: बेकाबू होकर खाई में जा गिरा ट्रैक्टर, ट्रैक्टर में सवार थे 7 लोग 7 को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया…

0
Uncontrolled tractor fell into the ditch in tehri garhwal all 7 people safely rescued

उत्तराखंड राज्य में हो रहे न जाने हमने आपको कितने हादसों से रूबरू करवा दिया। इसी बीच एक बार फिरसे खबर आ रही है उत्तराखंड के टिहरी जिले की जहां गैजना नामक गाँव के समीप एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में गिर पड़ा।सूत्रों के मुताबित इस ट्रैक्टर में 7 लोग सवार थे। जो पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। बताया यह भी जा रहा है कि इस हादसे के पीछे का कारण खराब मौसम है।

यह भी पढ़े:यह भी पढ़े:अब उत्तराखंड में भी टिड्डी डल का हमला,सभी किसानों में देहशत का माहौल,पड़े पूरी खबर…..

जैसे ही चश्मदीदों को यह दुर्गघटना दिखी उन्होंने तुरंत सूचना आगे पहुंचाई फलस्वरूप घटना स्थल तक रेस्क्यू के लिये एसडीआरएफ की टीम भेजी गई।बता दें कि इस घटना में कोई हताहत देखने को नहीं मिली ट्रैक्टर चालक को थोड़ी मामूली सी चोट आई है। चालक का नाम नवनीत त्यागी बताया जा रहा है जिसकी उम्र 25 साल है। यह घटना शनिवार शाम के समय की है। सूत्रों के मुताबिक सभी घायल पटगली गांव के हैं। जैसे ही SDRF की टीम को इस घटना की सूचना मिली टीम तुरन्त वहां पहुची। वहां के स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुँचाया। टीम ने घटना स्थल में खोज बीन के दौरान एक मोबाइल भी खोज निकाला जो इन घायलों को वापस दे दिया गया। इन घायलों के नाम है करीना सुमन,आरती नीतू,पूजा अंजलि,विमला बता दें कि ये सब लड़कियां थी इनके अलावा 1 चालक था जिसको हल्की ही चोट आई है।

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये गूगल ऐप पर भी फॉलो करके हमारा हौसला बढ़ाये…. Dainik circle news par

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here