उत्तराखंड में कक्षा 10 और 12 के विषयों की बोर्ड परिक्षाओं को COVID-19 के कारण स्थगित कर दिया गयी थी। शुक्रवार को राज्य सचिव (शिक्षा) मीनाक्षी सुंदरम ने ऐलान किया कि 20-23 जून तक दोनो कक्षाओं की परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। इसके साथ साथ बच्चों की आंसर शीट (answer sheet) का मूल्यांकन भी 15 जुलाई तक पूरा किया जाएगा। मीनाक्षी सुंदरम ने उत्तराखंड शिक्षा विभाग को यह भी निर्देश दिया कि संबंधित केंद्रों के जिला मजिस्ट्रेट को सूचित किया जाए। सभी स्कूलों और कॉलेज की परीक्षाओं को बीच में ही बंद कर दिया गया क्योंकि 25 मार्च को देश में COVID-19 के कारण लॉकडाउन लागू किया गया था।
यह भी पढ़े: मास्टर की रिलीज को लेकर निर्माता केयर ने कहा कि विजय तमिल सिनेमा में नंबर 1 या नंबर 2 के स्टार है
वहीं अगर बात करें उत्तराखंड की कोरोना अपडेट की तो राज्य में अब तक राज्य में अब तक कोरोना के 1215 केस सामने आ चुके हैं। 852 मरीजों का अभी भी इलाज जारी है जबकि 344 लोग पूरी तरह ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। त्रिवेंद्र राज्य में 11 लोगों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है। उत्तराखंड में 3 जिले ऐसे हैं जहां कोरोना संक्रिमितों की संख्या थ्री डिजिट (three digit) तक पहुंच चुकी है, उन तीनों जिलों का नाम देहरादून, नैनीताल और टेहरी गढ़वाल है। देहरादून में 347, नैनीताल में 314 और टेहरी गढ़वाल में 109 कोरोना मरीज है।