- उत्तराखंड में 1 सितम्बर से सभी कॉलेजों को खोलने का आदेश जारी किया गया
- राज्य सरकार ने सभी छात्रों का सिलेबस 7 जून तक पूरा कराने का दिया आदेश
- नये सत्र में एड्मिसन 1 सितम्बर से होंगे शुरू
उत्तराखंड सरकार के मुख्य सचिव आनंद बर्धन जी द्वारा उत्तराखंड कॉलेजों और स्कूलों में नये प्रवेश के लिए गुरुवार को मीटिंग की गयी थी। मीटिंग में यह निर्णय लिया गया कि राज्य के सभी कॉलेजों को 1 सितम्बर से खोला जाएगा। आनंद बर्धन ने सभी कॉलेजों में नये सत्र को शुरू करने के लिए शुरू तिथियाँ भी घोषित कर दी हैं। 01 सितम्बर से कॉलेजों को खोल दिया जायेगा और जिन छात्रों का एडमिशन नये सत्र में हुआ है, उनके लिए आनंद बर्धन ने कहा है कि उन छात्रों की पढ़ाई अगस्त से शीघ्र ही शुरू कर दी जायेंगी। जल्द ही छात्रों को गर्मियों की छुट्टी के विषय में भी बता दिया जायेगा।
छात्रों के लिए बाकी के एडमिशन भी 1 सितम्बर से ही शुरू किए जायेंगे। उत्तराखंड सरकार ने आदेश जारी करते हुए यह भी कहा कि कोरोना वाइरस के कारण शैक्षिक संस्थान, स्कूल और कॉलेज भी बहुत प्रभावित हुए हैं। इसी कारण छात्र / छात्राओं की पढ़ाई का भी बहुत नुकसान हुआ हैं। सरकार के अनुसार जिन छात्रों की अभी कुछ परीक्षायें रह गयी थी। उन्हें जल्द ही 1 जुलाई से 31 जुलाई के अंदर पूरी करवा दी जायेंगी। मीटिंग में सभी स्कूलों और कॉलेजों को यह भी आदेश दिया है कि जिन छात्रों के सिलेबस (syllabus) पूरे नहीं हुए हैं उन्हें भी 7 जून तक कम्पलीट (complete) करवाएँ जायें।