उत्तराखंड पुलिस के जवान कैलाश सिंह रावत की चमकी किस्मत Dream-11 में टीम बनाकर जीते 1 करोड़ रुपए

0
Uttarakhand police jawan Kailash Singh Rawat's bright luck won Rs 1 crore by forming a team in Dream-11
Uttarakhand police jawan Kailash Singh Rawat's bright luck won Rs 1 crore by forming a team in Dream-11 (Image Credit: Social Media)

भारत एक ऐसा देश है जहां क्रिकेट को सिर्फ खेला ही नहीं पूजा भी जाता है. वही आजकल निया की सबसे बड़ी T20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग का कुमार सबके सर चढ़कर बोल रहा है. हर कोई अपनी फेवरेट टीम को सपोर्ट कर रहा है और ऐसे में अगर आपको लग पति और करोड़पति पढ़ने का मौका भी मिल जाए तो क्या ही बुरा है.

इसीलिए आजकल हर एक व्यक्ति फेंटेसी एप्स में अपनी किस्मत आजमाने में लगा हुआ है. जबकि इसमें डिस्क बहुत ज्यादा है फिर भी देश का हर एक युवा किसी ना किसी फेंटेसी एप में भाग लेकर अपनी किस्मत आजमा रहा है. क्योंकि इन्हीं फेंटेसी एप्स की बदौलत बहुत सारे व्यक्ति लखपति और करोड़पति बन चुके हैं.

ऐसी ही एक खबर उत्तराखंड राज्य से सामने आ रही है जहां पुलिस के एक जवान फेंटेसी एप dream11 पर अपनी टीम बनाकर और कॉन्टेस्ट को जीतकर करोड़पति बन चुके हैं. बता दें कि उन व्यक्ति का नाम कैलाश है. कैलाश रावत वर्तमान में राज्य के रूद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के विधायक भरत सिंह चौहान के गनर के रूप में तैनात है.

कैलाश रावत को शुभकामना देते हुए रुद्रपुर विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि यह खुशी की बात है,कि कैलाश रावत मेरे साथ ड्यूटी करते हुए आज करोड़पति बन गया है. वहीं दूसरी ओर कैलाश अपनी इस उपलब्धि का श्रेया बाबा केदारनाथ को देते हुए नजर आ रहे हैं.

कैलाश रावत का कहना है कि 2020 में केदारनाथ धाम पर ड्यूटी के बाद से आईपीएल के समय dream11 टीम बनाना उन्होंने शुरू किया था. जिसके बाद आज 3 साल बाद उन्हें सफलता प्राप्त हुई है. कैलाश रावत का कहना है कि एक गरीब और छोटी नौकरी करने वाले इंसान के लिए इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है कि वह रातो रात करोड़पति बन गया है.

उन्होंने कहा कि आजकल अपनी नौकरी से लेकर का गुजारा करना भी बहुत मुश्किल हो जाता है साथ ही उन्होंने कहा कि वह अपनी इस धनराशि से सबसे पहले एक घर बनाएंगे ताकि उनका परिवार इज्जत की दो रोटी खा सकें. कैलाश की इस उपलब्धि से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है और उनको बधाई देने वालों की भीड़ लगी हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here