उत्तराखंड राज्य और उत्तराखंड पुलिस विभाग के लिए एक बहुत ही ज्यादा दुखद खबर उत्तराखंड राज्य के चंपावत से सामने आ रही है. जहां सीओ ऑपरेशन कार्यालय में कार्यरत एएसआई विनोद कुमार का अचानक हार्टअटैक आने की वजह से निधन हो गया है. एएसआई विनोद कुमार उत्तराखंड राज्य के नैनीताल के धारी तहसील क्षेत्र के कुलौरी गांव के रहने वाले थे.
प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि बीते रोज अचानक से उनके सीने में दर्द होना शुरू हो गया. जिसे देखते हुए उनके साथी कर्मचारियों ने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया. वह साल 1990 में अल्मोड़ा में बतौर आरक्षी, पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे.
इसके बाद कुछ समय तक अल्मोड़ा में अपनी सेवाएं देने के अलावा उन्होंने पिथौरागढ़, ऊधमसिंह नगर और चंपावत जिले में भी अपनी सेवाएं दी है. उनके सहकर्मियों के मुताबिक वह काफी सौम्य और मृदु स्वभाव के कर्मठ, ईमानदार, मेहनती, लगनशील, अनुशासित पुलिस कर्मी थे.
उनके आकस्मिक निधन पर एसपी देवेंद्र पींचा सहित तमाम पुलिस अधिकारियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उनके निधन की वजह से उनके पूरे परिवार क्षेत्र और पूरे पुलिस विभाग में शोक का माहौल है.