आपको बता दें कि उत्तराखंड के युवाओं को सरकार एक बड़ी सौग़ात देने जा रही है। 7 साल से उत्तराखंड पुलिस भर्ती का इंतज़ार कर रहे युवाओं की इंतज़ार की घड़ियाँ ख़त्म हो रही है। जल्द ही उत्तराखंड पुलिस में 15,21 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होने वाली है। उत्तराखंड पुलिस के मुताबिक़ कॉन्स्टेबल के 1521 रिक्त पदों की भर्ती के लिए UKSSSC को अधियाचन भेज दिया गया है।
सोमवार को पुलिस मुख्यालय से पुलिस विभाग को कॉन्स्टेबल किसी भी भर्ती से जनपद दिया पुलिस (पुरुष) के 785, पीएसी/आईआरबी (पुरुष) के 291, फ़ायरमैन पुरुष के 291, महिलाओं के लिए 133 उत्पाद अनुमन्य करते हुए कुल 445 पद, कुल मिलाकर 1521 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए UKSSSC को अधियाचन भेज दिया गया है।
READ ALSO: दुखद: ड्यूटी के दौरान कुमाऊं रेजिमेंट के जवान का निधन, परिवार में मचा कोहराम…
READ ALSO: मजदूर ने जिंदा सांप मुंह में डाला, दो बार सांप ने बख्शा लेकिन तीसरी बार में खेल खत्म….