उत्तराखंड पुलिस के जवान की चमकी किस्मत, Dream-11 में टीम बनाकर जीता डेढ़ करोड़ रूपए

0
Uttarakhand policeman's bright luck, won one and a half crore rupees by forming a team in Dream-11
Uttarakhand policeman's bright luck, won one and a half crore rupees by forming a team in Dream-11 (Image Credit: Social Media)

Dream 11 Winner Manoj Kohli: जबसे आईपीएल का सीजन शुरू हुआ है तब से देश के कई युवा फेंटेसी एप्स में टीम बनाकर रातों रात करोड़पति बन गए हैं. उत्तराखंड राज्य के कई युवाओं ने भी फेंटेसी एप dream11 में टीम बनाकर करोड़पति बन गए हैं. इसी से मिलती-जुलती एक और खबर उत्तराखंड राज्य से सामने आ रही है.

Manoj Kohli Dream 11 Winner: उत्तराखंड पुलिस के 40 पीएससी मैं तैनात मनोज कोहली ने dream11 फेंटेसी एप में टीम बनाकर डेढ़ करोड़ रुपए की धनराशि जीत ली है. मनोज कोहली फिलहाल देहरादून में है. मनोज कोहली की इस उपलब्धि से उनके पूरे परिवार वह विभाग में हर्ष का माहौल है और उनके सभी सहकर्मी उन्हें बधाई देते नहीं थक रहे हैं.

आपको बता दे मनोज कोहली ने कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच में अपनी टीम बनाई थी जहा मनोज की बनाई टीम पहले स्थान पर आई और मनोज डेढ़ करोड़ रुपए की धनराशि जीत गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here