उत्तराखंड रोडवेज ने कमाई के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. उत्तराखंड राज्य में चल रही चार धाम यात्रा और पर्यटन सीजन के चलते गाड़ियों की बहुत ज्यादा मारामारी चल रही है. एक ओर जहां यात्रियों को वाह ना मिल पाने की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड परिवहन निगम के लिए या सीजन बहुत ही ज्यादा लाभदायक साबित हो रहा है. बसों के पूरा पैक होने के कारण उत्तराखंड परिवहन निगम की आय में जमकर इजाफा देखने को मिल रहा है. बीते दिन दिनांक 5 जून को ही उत्तराखंड परिवहन निगम ने एक दिन में ही सर्वाधिक आए कमाने का कीर्तिमान स्थापित कर लिया है.
उत्तराखंड परिवहन निगम ने यह कीर्तिमान तब स्थापित किया है जब रोडवेज बसों की संख्या यात्रियों की संख्या से बहुत ज्यादा कम है.अगर रोडवेज बसों की संख्या को बढ़ा दिया जाता है तो इसी महीने रोडवेज 6 से 7 करोड़ रुपए की कमाई 1 दिन में कर सकती है. इस संबंध में उत्तराखण्ड परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक रोहित मीणा ने बताया कि पर्यटक सीजन और चारधाम यात्रा के कारण इन दिनों उत्तराखण्ड रोडवेज की लगभग सभी बसें पूरी तरह पैक चल रही है.
यात्रियों की इतनी ज्यादा भीड़ को देखते हुए कई सारे रूट पर ज्यादा बसें भी लगानी पड़ रही हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यहां कीर्तिमान सिर्फ निगम के क्रमिको की कार्यकुशलता और अथक परिश्रमो के कारण ही संभव हो पाया है. प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि दिनांक 5 जून को ही उत्तराखंड परिवहन निगम ने एक दिन में 3.20 करोड़ रुपये की कमाई की है.
बिहार परिवहन निगम में बसों के द्वारा 1 दिन में होने वाली सर्वाधिक कमाई है. इससे पहले पिछले वर्ष दीपावली के बाद भाई- दूज के अगले दिन उत्तराखंड परिवहन निगम ने 1 दिन में 2.87 करोड़ रुपये की आय का कीर्तिमान स्थापित किया था. जैसे कि बीते दिन 5 जून को उत्तराखंड परिवहन निगम ने बिना किसी त्योहार सीजन के ही तोड़ दिया और एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया.