उत्तराखंड महिला पुलिस की जवान प्रीति भंडारी टी-20 क्रिकेट टीम में चयनित

0
Uttarakhand Women Police jawan Preeti Bhandari selected in T-20 cricket team
Uttarakhand Women Police jawan Preeti Bhandari selected in T-20 cricket team (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड राज्य में अब धीरे-धीरे महिला क्रिकेट को भी बढ़ावा दिया जा रहा है. T20 टूर्नामेंट के लिए क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड ने महिला सीनियर टीम का ऐलान कर दिया है. दिनांक 15 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक नागपुर में T20 ट्रॉफी के मुकाबले खेले जाएंगे. टीम में एकता बिष्ट, पूनम रऊत, मानसी जोशी, जैसिया अख्तर, सारिका कोली, राघवी बिष्ट, नीलम भारद्वाज, नंदिनी कश्यप, रीमा जिंदल, अंकिता कठैत, प्रेमा जिंदल, कंचन परिहार, दिव्या बोहरा, प्रीति भारद्वाज और पूजा राज को शामिल किया गया है.

उत्तराखंड की महिला पुलिस की जवान प्रीति भंडारी भी इस उत्तराखंड की महिला T20 टीम में खेलती हुई नजर आएंगे.  प्रीती भंडारी अल्मोड़ा के ही भंडर गांव बग्वालीखपोखर  की रहने वाली हैं. प्रीति भंडारी से पहले भी घरेलू क्रिकेट में उत्तराखंड महिला टीम की कमान संभाल चुकी हैं. प्रीति भंडारी के कोच का नाम लियाकत अली है,जो कि भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी एकता बिष्ट के भी कोच हैं.

उत्तराखंड महिला क्रिकेट टीम में प्रीति भंडारी का चयन बतौर बल्लेबाज और विकेटकीपर हुआ है. इस T20 टूर्नामेंट में उत्तराखंड महिला क्रिकेट टीम की कमान एकता बिष्ट को दी गई है. एकता बिष्ट भारतीय क्रिकेट टीम को भी कई सारी यादगार जी दिला चुके हैं. उत्तराखंड के क्रिकेट फैंस एकता बिष्ट के टीम में होने की वजह से बहुत ही ज्यादा खुश हैं और साथ ही वह यह भी चाहते हैं कि जूनियर टीम की तरह उत्तराखंड महिला क्रिकेट की सीनियर टीम भी इतिहास रचे.

एकता बिष्ट ने पिछले साल हुए T20 ट्रॉफी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाते हुए झारखंड के खिलाफ 7 विकेट लिए थे. टी-20 में किसी भी भारतीय खिलाड़ी का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. उसे मैच में एकता नहीं सिर्फ आठ रन देकर 7 विकेट झटक लिए थे. इस मैच में उन्होंने हैट्रिक भी ली थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here