
इस वर्ष 6 सितंबर से 12 सितंबर तक नेपाल की राजधानी काठमांडू में एशिया बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा. जिसके बाद साउथ कोरिया की राजधानी सियोल में 30 अक्टूबर से 6 नवंबर तक वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इन दोनों प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए पूरे देश से सिर्फ उत्तराखंड की प्रतिभा थपलियाल का ही चयन हुआ है. रविवार को इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन की ओर से आयोजित ट्रायल में प्रतिभा को चुना गया.
इस साल नेपाल की राजधानी काठमांडू और साउथ कोरिया की राजधानी सियोल में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए रविवार के दिन गोवा में ट्रायल का आयोजन किया गया. स्टाइल में पूरे देश से लगभग 23 महिला बॉडीबिल्डर हो ने प्रतिभाग किया था. जिनमें से सिर्फ उत्तराखंड की प्रतिभा थपलियाल का ही चयन किया गया.
प्रतिभा थपलियाल मूल रूप से उत्तराखंड राज्य के पौड़ी जिले के यम्केश्वर ब्लॉक की रहने वाली है. इससे पहले भी उन्होंने कई सारी प्रतियोगिता में जीत हासिल करके देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है. इस बारे में प्रतिभा थपलियाल का यह कहना है कि एशिया बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप और वर्ल्ड बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग करना उनका सपना था. वह दोनों प्रतियोगिताओं में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतना चाहती हैं. प्रतिभा थपलियाल दो बच्चों की मां है. प्रतिभा थपलियाल ने जिस मेहनत और लगन के चलते राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कामयाबी पाई है. वाह समाज के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है.
प्रतिभा की पढ़ाई लिखाई और परवरिश ऋषिकेश में हुई है और उन्होंने हिंदी से एमए भी किया है. प्रतिभा थपलियाल पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी बहुत ज्यादा सक्रिय थी. इससे पहले प्रतिभा थपलियाल वॉलीबॉल में बतौर कप्तान उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व भी कर चुकी है और पांच बार नॉर्थ जोन से भी खेल चुकी है. इसके अलावा 4 बार वहां क्रिकेट में भी ऑल इंडिया स्तर पर खेल असली है.