उत्तराखंड की कल्पना वर्मा का महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुआ चयन, आप भी बधाई दे

0
Uttarakhand's Kalpana Verma selected in women's under-19 cricket team
Uttarakhand's Kalpana Verma selected in women's under-19 cricket team (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड राज्य खेल के क्षेत्र में भी धीरे-धीरे आगे बढ़ता नजर आ रहा है. उत्तराखंड राज्य से पहले भी कई सारे महान खिलाड़ी निकले हैं. खेल से ही जुड़ी एक और खबर उत्तराखंड राज्य से सामने आ रहे हैं. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड महिला अंडर-19 वनडे टीम की घोषणा कर दी है. जिसमें टीम की कमान कनक टूपरनियां को दी गई है.

इसके अलावा साक्षी जोशी, दीपिका चंद, वंशिका भंडारी, नंदिनी शर्मा, कल्पना वर्मा, वैशाली तुलेरा, करीना, भूमि उमर, अर्चिता, जैसल ठाकुर, प्रिया राज, रुद्रा शर्मा, करूणा सेठी और तनीषा खत्त्री को टीम में शामिल किया गया है. इस साल उत्तराखंड राज्य की महिला अंडर-19 टीम अपने खिताब को बचाने के लिए मैदान में उतरेगी.

उत्तराखंड राज्य की महिला अंडर-19 टीम ने साल 2021 और 22 में इस खिताब को अपने नाम किया था. इस उत्तराखंड अंदर-19 महिला टीम में पंतनगर की कल्पना वर्मा को भी शामिल किया गया है. कल्पना अमृति देवी क्रिकेट एकेडमी में अभ्यास करती हैं. जिस पर उनके कोच ने बहुत ही ज्यादा खुशी व्यक्त की है.

इस टीम में ज्यादातर उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जिनका पिछले महीने आयोजित महिला क्रिकेट लीग में अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला था. उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य भी है.जहां क्रिकेट संघ ने महिला टी-20 क्रिकेट लीग का आयोजन कराया.

इसके सभी मुकाबले अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी देहरादून में खेले गए थे. इस बारे में उत्तराखंड के गवर्निंग काउंसलिंग के सदस्य उमेश चंद्र जोशी ने जानकारी दी कि टीम दिनांक 8 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक मध्य प्रदेश राज्य में एक दिवसीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here