बहुत ही खूबसूरत है उत्तराखंड का तुंगनाथ मंदिर पूरी दुनिया से आते है यहां प्रयटक

0

भारत में स्थित उत्तराखंड को देवताओं की भूमि भी कहा जाता है और यह बेहद ही खूबसूरत जगह भी हे उत्तराखंड की खूबसूरती तो पूरी दुनिया में देखते ही बनती है आज हम आपको उत्तराखंड के चोपता में स्थित तुंगनाथ महादेव के बारे में बताएंगे जो कि पूरी दुनियां में मशहूर है और तुंगनाथ महादेव के दर्शन के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी लोग आते है तुंगनाथ मंदिर उत्तराखंड में स्थित पंचकेदार,मदमहेश्वर,केदारनाथ,रुद्रनाथ,कल्पेश्वर, तुंगनाथ में ये तृतीय केदार के नाम से भी प्रसिद्ध है तुंगनाथ मंदिर में भगवान शिव के भाऊ रूप के दर्शन होते है

आप जब भी उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के दर्शन के लिए जाओगे तो एक बार यहां की खूबसूरती निहारने के लिए जरूर जाना क्युकी काफी लोग चर धाम यात्रा के लिए जाते है लेकिन तुंगनाथ महादेव के दर्शन करने नहीं जाते तुंगनाथ महादेव का मंदिर केदारनाथ बद्रीनाथ मार्ग पर चौपता के पास स्थित है चार धामों के कपट खुलने के साथ हीं तुंगनाथ महादेव के कपाट भी खुलते है शीतकाल में तुंगनाथ महादेव के दर्शन उखीमठ में किए जाते है उत्तराखंड के चार धाम यात्रा के समय में ही तुंगनाथ महादेव की भी यात्रा की जाती है ज्यादातर लोग केदारनाथ धाम के दर्शन के बाद ही बद्रीनाथ धाम जाने से पहले तुंगनाथ महादेव की यात्रा करते है आपको बता दे जब उत्तराखंड में अप्रैल मई में चार धाम यात्रा के कपाट खुलते है उसी समय तुंगनाथ मंदिर के भी कपाट खुलते है और इसके कपाट खुलते ही भगवान शिव के बही रूप के दर्शन के लिए लोग देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी आते है

तुंगनाथ महादेव मंदिर जाने के मार्ग

तुंगनाथ महादेव के मंदिर जाने के लिए आपको सोनप्रयाग, गुप्तकाशी, कुंड,उखीमठ, चोपता होते हुए आप तुंगनाथ मंदिर के दर्शन के लिए जा सकते हो तुंगनाथ महादेव का मंदिर विश्व में सबसे ज्यादा उचाई पर बना मंदिर है तुंगनाथ मंदिर समुद्र तल से 12,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है अधिक ऊंचाई होने के कारण आपको यहां पेड़ पौधे काफी काम नजर आएंगे लेकिन आपको यह काफी हरे भरे घास के मैदान नजर आएंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here