उत्तराखंड: पुलिसकर्मी ने दिलाए नए कपड़े तो खुशी से खिल उठा मासूम का चेहरा..देखिए.

0
Uttrakhand policeman gave ne clothes, the face of the innocent blossomed with joy

देहरादून के घंटाघर ड्यूटी पर तैनात धारा चौकी प्रभारी शिशुपाल राणा ने एक पिता – पुत्र को घूमते देखा। अपको बता दें की बच्ची ने फटी पुरानी जींस पहनी हुई थी, जिसके देखकर चौकी प्रभारी शिशुपाल राणा का दिल भावुक हो गया, और उन्होंने बच्चे को अपने साथ लेजाकर पास की एक दुकान से उसके लिए एक जींस खरीदी और उसे पहना दी।

वहीं, प्रभारी शिशुपाल राणा के इस नेक कदम से उस बच्चे के चेहरे पर खुशी ला दी। उन्होंने एक सच्चे व्यक्ति की मिसाल कायम की है, जो ऊंचे पद पर नियुक्त होने के बाद भी एक गरीब बच्चे की मदद के लिए आगे आए, और खुदी उसके लिए जींस खरीद कर पहनाई। वाकई, इसी खबर सुनकर हमारा भी दिल खुश हो गया है।

ALSO READ THIS:फिर से फुटपाथ पर लौटा ‘बाबा का ढाबा’, दोबारा लगे लॉकडाउन में फिर तंगहाल हो गए कांता प्रसाद..

ALSO READ THIS:बड़ी खबर: उत्तराखंड में भर्ती के लिए नई एजेंसी बनाई जाएगी, पड़िए पूरी जानकारी..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here