आज से 2 साल पहले एक रिपोर्ट निकलकर आई थी कि काठगोदाम से दिल्ली वंदे भारत ट्रेन शुरू की जाएगी। लेकिन अब एक नई रिपोर्ट के मुताबिक इसमें कुछ बदलाव किए गए है। अब भारतीय रेलवे काठगोदाम से नहीं बल्कि लालकुआं से वंदे भारत ट्रेन चलने पर विचार कर रहा है।
लालकुआं और काठगोदाम के बीच की दूरी मात्र 2 से 3 km की है और ये दोनों ही उत्तराखंड के कुमाऊं में पड़ते है। बता दे कि गोला नदी के उफान पर आने से दो साल पहले शटिंग लाईन बह गई थी जिस कारण वंदे भारत ट्रेन का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका। काठगोदाम की आबादी ज्यादा होने के कारण यहां दुबारा रेलवे स्टेशन नहीं बनाया जा सकता है।
यहां पर कई बार ऐसा हुआ है कि गोला नदी का जलस्तर बढ़ जाता है और कटाव हो जाता है और इसीलिए ट्रेनों का विस्तार आज तक शुरू नहीं हो पाया है । ऐसे में वंदे भारत ट्रेन को दिल्ली और लालकुआं के बीच चलने का कार्य भारतीय रेलवे एक बार फिर शुरू करने जा रहा है।
बीते तीन सालों में काठगोदाम से मुरादाबाद के बीच चलने वाली दो ट्रेनें भी बंद हो चुकी है ।और इन ट्रेनों का संचालन भी अब लालकुआं से किया जा रहा है।देहरादून एक्सप्रेस का संचालन अब काठगोदाम के बजाय हल्द्वानी से किया जा रहा है।