उत्तराखंड: फेमस होने के लिए नहर में रील बना रही थी शिवानी, 3 किलोमीटर दूर मिली लाश, वीडियो हो रहा वायरल

0
Video of Shivani washed into canal in Haldwani
Video of Shivani washed into canal in Haldwani (Image Source: Social Media)

बहुत से लोगों को नदी में जाकर फोटो खींचने का शौक होता है. मगर कभी-कभी यही शौक उनके लिए जानलेवा साबित होता है. ऐसे ही एक खबर उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी से सामने आ रही है. जहां यूपी से अपने परिवार के रिश्तेदारी में काठगोदाम आई महिला की डूबने से मौत हो गई. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने बहुत ही ज्यादा मुश्किलों के बाद महिला कहा मृत शरीर बरामद कर लिया है, जिसे उन्होंने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि रेलवे लाइन ठोकर के पास रिश्तेदारों के साथ फोटो व वीडियो बना रही थी. इतने में ही नदी में नहाने चली गई. मगर नदी में नहाते हुए तेज बहाव के कारण महिला गोला नदी में बह गई. उनको बचाने के लिए गए दो युवक भी पानी की गहराई में जाकर फंस गई.मगर किसी तरह पानी के बीच बने एक टीले में युवक और महिला का मृत शरीर रुक गए

इसके बाद लगभग 2 घंटे की रेस्क्यू अभियान चलाने के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने महिला के शव और युवकों को बाहर निकाला. बता दें कि जब महिला तेज बहाव में बह रही थी तो मौके पर मौजूद रिश्तेदारों ने शोर मचाकर मदद मांगनी शुरू की, उनका शोर सुनके स्थानीय दो युवक महिला को बचाने के लिए नदी में कूद पड़े.

किनारे से लगभग 50 मीटर दूरी पर महिला अचानक से पानी में ही गायब हो गई. इसी बीच दोनों युवक पानी के बीच बने एक टापू की तरफ को बहते हुए पहुंचे और वहीं फंस गए. इसके कुछ ही देर बाद महिला का मृत शरीर भी बैठे हुए टापू के किनारे पहुंच गया.

स्थानीय लोगों की सूचना पर दमुवाढूंगा चौकी प्रभारी महेंद्र राज टीम के साथ पहुंचे और हालात को देखते हुए तुरंत एसडीआरएफ की टीम को बुलाया. बचाव दल के आने के बाद लगभग 2 घंटे का रेस्क्यू ऑपरेशन चला. इसके बाद टापू पर फंसे महिला के शव और दोनों युवकों को बाहर निकाला गया और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसटीएच की मॉर्चरी में भेज दिया गया. इस घटना से महिला के पूरे परिवार में दुख का माहौल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here