केदारनाथ गर्भ ग्रह में शिव लिंग पर महिला द्वारा नोट उडाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, जमकर उठ रहें सवाल

0
Video of woman blowing note on Shiva Linga in Kedarnath Garbh Graha goes viral on social media, questions are being raised fiercely
Video of woman blowing note on Shiva Linga in Kedarnath Garbh Graha goes viral on social media, questions are being raised fiercely (Image Source: Social Media)

आजकल केदारनाथ धाम बहुत ही ज्यादा सुर्खियों में चल रहा है. अभी गर्भ ग्रह में चढ़ाई गई सोने की प्लेटों वाला विवाद खत्म हुआ ही नहीं था कि नया विवाद शुरू हो गया है. केदारनाथ धाम से आ रही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा तेजी से वायरल हो रही है.

इस वायरल हो रही वीडियो में एक महिला केदारनाथ धाम के गर्भ गृह में पैसे उड़ाती हुई नजर आ रही है और वहीं पर खड़े तीर्थ पुरोहित उन्हें ऐसा करते देख रहे हैं. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पा रहा है कि यह वीडियो किस तारीख का है. मगर जिस तरह का कार्य वह महिला केदारनाथ धाम के गर्भ ग्रह के अंदर कर रही है उस वजह से सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा हल्ला मचा हुआ है.

हाल ही में हुए केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह के अंदर सोने की प्लेटो के लगे होने के ऊपर बहुत ज्यादा विवाद हुआ जिस पर तीर्थ पुरोहितों ने भी निशाने साधे. तो अब तीर्थ पुरोहितों को केदारनाथ धाम मंदिर के अंदर नोट उड़ाने पर रोक लगानी चाहिए थी ना कि उसका वीडियो बनाना चाहिए था.

वैसे भी आम आदमी का केदारनाथ धाम मंदिर के गर्भ ग्रह पर वीडियो बनाना निषेध है. इसके बावजूद भी इस महिला के द्वारा गर्भ ग्रह के अंदर यह वीडियो किस तरीके से बनाया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here