भारतीय क्रिकेटरों के निजी जीवन में बड़ी हलचल मची हुई है। हार्दिक पंड्या के तलाक के बाद, युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के अलग होने की खबरें मीडिया में छाई हुई थी। तो वहीं अब वीरेंद्र सहवाग और उनकी पत्नी आरती अहलावत के 21 साल के रिश्ते में खटास आ गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ने अलग-अलग रहना शुरू कर दिया है। आपको बता दे कि 2004 में वीरेंद्र सहवाग और आरती अहलावत की शादी हुई थी । लेकिन मिली जानकारी के अनुसार दोनों के बीच रिश्ते में खटास आ गई है। सहवाग की हालिया पोस्ट में आरती की गैर-मौजूदगी स्पष्ट दिखाई दी।
यहां तक कि दोनों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर भी अनफॉलो किया हुआ है। सहवाग ने 1999 में अपना अंतरराष्ट्रीय करियर शुरू किया और 2004 में आरती के साथ विवाह बंधन में बंधे। उन दोनों की लव मैरिज थी।