प्रयागराज में हो रहे आस्था के सबसे बड़े आयोजन महाकुंभ 2025 को लेकर उत्तराखंड परिवहन निगम ने भी पहल की है। उत्तराखंड परिवहन निगम ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बस सेवा शुरू की है। महाकुंभ के चलते श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने हल्द्वानी से प्रयागराज के लिए वॉल्व बस सेवा शुरू की, जिससे सभी श्रद्धालुओं को सुखद और आनंददायक यात्रा का अनुभव होगा।
काठगोदाम डीपो से पहली बस 12 जनवरी को रवाना हुई जिसमें पहले ही दिन बस 26 श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ पहुंची।यह बस रोजाना हल्द्वानी से हर दिन 3 बजे चलेगी और प्रयागराज से दोपहर 3 बजे चलेगी।बताते चले कि हल्द्वानी से प्रयागराज के लिए बस सेवा शुरू की गई है जिसका किराया ₹ 1597 है। यह बस 888 km का सफर तय करेगी। और अगले दिन सुबह 4:00 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।