उत्तराखंड में दर्दनाक हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे से आय दिन कही न कही से दर्दनाक हादसों की खबर आ ही जाती है अब बड़ी खबर उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के धारचूला से आ रही है यहां एक कार हादसे का शिकार हो गई और 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में पिता पुत्र समेत 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार कार कनलीछिना ने पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय की ओर आ रही थी जैसे ही कार सतगढ़ के पास पहुंची तो कार सवार गाड़ पर से संतुलन खो बैठा और गाड़ी असंतुलित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में पिता पुत्र समेत 3 लोगों की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एसडीआरएफ और स्थानीय लोग तुरंत घटनस्थल पर पहुंच गई जिसके बाद सभी ने साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और तीनों शवों को खाई से बाहर निकाला। मृतकों की पहचान सतगढ़ निवासी हरीश कापड़ी और उनका पुत्र शुभम कापड़ी और तीसरे मृतक का नाम धारचूला निवासी रोहित बोनाल के रूप में हुई