पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में मौसमी मिजाज बदल गया है । राज्य के कई इलाकों में बादल छाए हुए है तो कहीं बारिश हो रही है । गुरुवार को हल्द्वानी और आसपास के नैनीताल जिले में मौसम ने अचानक करवट ली जिसके चलते ठंडी हवाएं चल रही थी और तापमान में गिरावट देखने को मिली।
गुरुवार को भी बारिश होती रही और ठंड से कोई राहत नहीं मिली । मौसम विभाग की माने तो अगले कुछ दिनों में कोहरा छाने और 18 – 22 जनवरी तक वर्षा होने की संभावना जताई जा रही है। हल्द्वानी में लगातार बारिश की वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ रही है सड़कों पर जलभराव और कीचड़ जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि 18 जनवरी को उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिसके चलते 18 से 22 जनवरी के बीच एक बार फिर कुमाऊं के बागेश्वर ओर पिथौरागढ़ में बारिश होने की संभावना बताई गई है।