उत्तराखंड:(दुखद) दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था 16 साल का चिन्मय, नहाने के दौरान डूब गया

0
Went for picnic with friends in Haldwani, 16 year old Chinmay drowned while taking bath
Went for picnic with friends in Haldwani, 16 year old Chinmay drowned while taking bath (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आ रहे हैं. एक छात्र अपने दोस्तों के साथ नहाते वक्त पानी में डूब गया. ऑर्केस्ट्रा के मुखानी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक छात्र पानी में डूब कर लापता हो गया. जिसकी तलाश पुलिस के द्वारा लगातार की जा रही है.

छात्र का नाम चिन्मय (16) बताया जा रहा है जोकि अंबा बिहार का रहने वाला है. जो कि शनिवार के दिन अपने दोस्तों के साथ मुक्तेश्वर की ओर घूमने गया था.जिसके बाद चाफी के पास नदी में नहाते वक्त चिन्मय गहरे पानी में चला गया. उसके बाद से उसका कुछ भी पता नहीं चल पा रहा है. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई.

उसके बाद मुझसे छात्र की तलाश शुरू कर दी गई जो कि देर रात तक चलती रही. बहुत ज्यादा अंधेरा होने की वजह से पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने फैसला किया कि अब रविवार के दिन से छात्र की तलाश शुरू की जाएगी. इस खबर से छात्र के परिजनों व दोस्तों का रो-रो कर बुरा हाल है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here