वर्तमान समय में सोशल मीडिया का इनफ्लुएंस बहुत ज्यादा बढ़ गया है और सोशल मीडिया पर फोटोस और वीडियोस क्लिक करके डालना भी लोग बहुत ज्यादा पसंद करते हैं. मगर कई बार इन्हीं फोटोस और वीडियोस के चक्कर में लोग को अपनी जान की परवाह ना करते हुए कहीं ऐसी जगह में फोटो उसके लिखकर आने के लिए चले जाते हैं. इसका हर्जाना उन्हें अपनी जान से देना पड़ता है.
ऐसी एक खबर उत्तराखंड राज्य के मसूरी से सामने आ रही है. जहां मसूरी धनोल्टी मोटर मार्ग पर कपलानी के निकट एक 25 साल के बाइक सवार युवक फोटो खिंचवाने के चक्कर में 700 मीटर लंबी गहरी खाई में जा गिरा. खाई मैं गिरने की वजह से उसी वक्त उस युवक की मौत हो गई. इस घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची.
जिसके बाद मसूरी पुलिस ने एसएसआई गुमनाम सिंह नेगी की अगुवाई में फायर सर्विस, पुलिस के जवानों और स्थानीय लोगों की मदद से युवक के शव को खाई से बाहर निकाला. सब को खाई से बाहर निकालने के बाद उसे मसूरी के उप जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
मसूरी पुलिस से प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि दो बाइक सवार युवक देहरादून मसूरी होते हुए धनोल्टी घूमने जा रहे थे. तभी दोनों युवक कपलानी से थोड़ा सा आगे रुक कर पहाड़ी दिशा पर फोटो खींच आने लग गई. फोटो खिंचवाने के लिए दोनों में से एक युवक जब दो पैराफिट के बीच में बाइक में बैठ कर फोटो खिंचवा रहा था. तभी अचानक से बाइक अनियंत्रित हो गई.
जिस कारण युवक बाइक के साथ 700 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. जिस वजह से उस युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इस घटना के ऊपर मसूरी पुलिस का यह कहना है कि काई ज्यादा गहरी होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में उन्हें काफी ज्यादा मशक्कत करनी पड़ी. इस घटना की सूचना मृतक के परिजनों को भी दे दी गई है.