उत्तराखंड राज्य से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है. उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी जिले के मनेरा दिलसौड़ मार्ग के पास जंगल से घास लेने गई एक महिला की पहाड़ी से गिरने की वजह से मौत हो गई. प्राप्त हो रही जानकारी से पता चल रहा है कि 2 महीने बाद मृतक महिला के बड़े बेटे प्रवेश की शादी होनी थी. उनका पूरा परिवार शादी की तैयारियों में लगा हुआ था.
मगर अब इस घटना की वजह से उनकी वह सारी खुशियां मातम में बदल गई है. प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि मृतिका का नाम शीला देवी पत्नी राजू महर था. जो कि मूल रूप से उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी जिले के दिलसौड़ हाल मनेरा की रहने वाली थी. वहां अपने पालतू पशुओं के लिए जंगल में घास लेने के लिए गई थी.
घास काटने के दौरान अचानक से पैर फिसलने की वजह से शीला पहाड़ी से सीधे मनेरा दिलसौड़ मार्ग पर गिर गई.मगर साथ में किसी भी अन्य महिला का ना होने की वजह से किसी को भी इस घटना का पता नहीं चल पाया. वह लगभग 1 घंटे तक दर्द के मारे कराती रही मकान सुनसान जगह होने की वजह से उसे किसी भी प्रकार की मदद नहीं मिल पाई.
कुछ देर बाद जब एक युवती उस मार्ग से गुजर रही थी तो उसने शीला देवी को लहूलुहान सड़क पर पड़ा हुआ देखा और इस घटना की जानकारी शीला के परिजनों और अन्य ग्रामीणों को दी. जिसके बाद शीला के परिजन उन्हें अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.