उत्तराखंड: शराब के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा, नहीं खुलने देंगे शराब की दुकान …

0
Women protest against liquor shop in gwaldam karnprayag rastriya rajmarg chamoli
Women protest against liquor shop in gwaldam karnprayag rastriya rajmarg chamoli (Image Source: Social Media)

लोल्टी में शराब की दुकान खुलने के विरोध में आस-पास के 6 गांवों की महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया है। बारिश के बावजूद महिलाएं शराब की दुकान के सामने डटी रहीं। जिला आबकारी अधिकारी की समझाने की कोशिश विफल रही। मामला सुलझने तक ठेका बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।

ग्वालदम-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोल्टी के पास नागोरी में शराब की दुकान का उद्घाटन होने के बाद स्थानीय महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। महिलाओं का कहना है कि यह राजकीय स्कूलों और महाविद्यालय का मुख्य मार्ग है और शराब की दुकान खुलने से युवाओं पर दुष्प्रभाव पड़ेगा और नशे की समस्या बढ़ेगी।

भारी बारिश के बावजूद महिलाओं का विरोध जारी रहा। जिला आबकारी अधिकारी प्रमोद मैठानी ने मामला सुलझाने की कोशिश की लेकिन विफल रहे। अधिकारी का कहना है कि नियमों के तहत शराब की दुकान खोली गई है और वार्तालाप जारी है। फिलहाल, दुकान को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here