उत्तराखंड: सुरंग से निकले श्रमिकों को मिलेगा एक-एक लाख का चेक, बनेगा बाबा बौखनाग का मंदिर, सीएम ने किया एलान

0
Workers coming out of Uttarakhand tunnel will get a check of Rs 1 lakh each, Baba Boukhnag temple will be built, CM announced
Workers coming out of Uttarakhand tunnel will get a check of Rs 1 lakh each, Baba Boukhnag temple will be built, CM announced (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में 17 दिनों से फसे मजदूरों को कल सुरक्षित निकाल दिया गया है। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों और सरकार ने भी चेन की सांस ली आपको बता दे इन मजदूरों के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुआवजे का एलान किया है जिसमे सरकार सुरंग में फंसे सभी मजदूरों के लिए एक एक लाख रुपए की राहत राशि देगी। साथ ही सीएम धामी ने बाबा बौखनाग के मंदिर बनाने की भी एलान किया है।

उत्तरकाशी के सिलक्यारा में सुरंग ढहने से 41 मजदूर उसमे फंस गए थे जिनको कड़ी मेहनत के बाद कल सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है वही मुख्यमंत्री धामी ने बचाव कार्य में जुटे सभी लोगों की सराहना भी करी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here