कीव: सभी ने यह कहावत तो सुनी ही होगी सावधानी हटी, दुर्घटना घटी। आज हम इसी कहावत से जुड़ी एक खबर देने जा रहे है। यह घटना यूक्रेन की है जहां एक या दो साल की बच्ची की खौलते हुए पानी में गिरने से दर्दनाक मृत्यु हो गई। जानकारी के मुताबिक यूक्रेन के Grygorivka निवासी बच्ची की मां द्वारा बताया गया कि उसने किचन में गैस पर चिकन उबालने के लिए पानी चढ़ाया हुआ था, यह काम कर वह किचन के बाहर आ गईं। जब 10 मिनट बाद वह किचन में गई तो उसने अपनी बेटी लेस्या को उस खौलते हुए पानी में गिरा हुआ पाया साथ ही वह बुरी तरह जल गई थी। लेकिन खबरों के मुताबिक बच्ची के परिजन उसे हॉस्पिटल नहीं ले गए बल्कि किसी झोलाछाप डॉक्टर के पास ले गए। लेकिन बच्ची की बागड़ती हालत के बाद बच्ची को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया।
मासूम बच्ची करीब 10 दिन तक हॉस्पिटल में एडमिट थी लेकिन दस दिन बाद भी उसे बचाया न जा सका। वह उस खोलते हुए पानी में बुरी तरह झुलस गई थी। एक्सप्रेस में एक रिपोर्ट छपी है जिसके मुताबिक पुलिस ने बच्ची के माता पिता पर हत्या का केस दर्ज किया है। आरोपी मां का नाम डैरिना और पिता का नाम इवान बताया जा रहा है। मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही कोर्ट में सुनवाई भी होगी। यदि बच्ची के माता पिता इस मामले में दोषी पाए गए तो दोनो को 7 से 15 साल की सजा होनी तय है।
READ ALSO: ट्रेन के सामने छलांग लगाकर युवक ने की आत्महत्या की कोशिश, गेटमैन ने कुछ इस तरह बचाई जान….