देई:- आशाराम बैरवा (25वर्ष) पुत्र राजमल मोडसा गांव के रहने वाला है। वह रात में अपने खेत की रखवाली कर रहा था कि करीब 11बजे उसको सांप ने डस लिया। सांप के डसने के बाद गांव के लोग उसे देई के स्वास्थ्य सेंटर लेकर गए, हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण आशाराम को कोटा रैफर कर दिया गया। कोटा के हॉस्पिटल में इलाज़ के समय उसकी मौत हो गई।
आशाराम के परिवार वाले देई के स्वास्थ्य सेन्टर आए और पुलिस को पूरी घटना के बारे में बताया। उसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टेम के लिए मुर्दा घर भेज दिया। बारिश के कारण नालो में पानी भर जाता है जिससे सांप बाहर निकल आते है। ऐसे में सांपो के डसने की संख्या भी बढ़ती जा रही है।
READ ALSO: बच्चा चोर बताकर भिखारन की जान लेने को उतारू थी भीड़, पुलिस ने बचाई महिला की जान…
READ ALSO: पति था फौज में तो पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रचा खूनी खेल, बाधा बन रही सास को सांप से डसवाया…