चलिए जानते हैं Army Men से लेकर Army Officer की कितनी सैलरी होती है…

0
Check here salary from Army Men to Army Officer

नई दिल्ली: हर साल लाखों उम्मीदवार जगह-जगह आयोजित होने वाली आर्मी भर्ती रैली में भाग लेते हैं। इन सभी युवाओं का सपना होता है कि, इंडियन आर्मी में शामिल होकर देश की रक्षा करें। लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश की सेवा करने वाले इन जवानों को कितनी सैलरी मिलती है। आर्मी में शामिल होने वाले जवानों को पेबैंड, ग्रेड पे, सैन्य सेवा और एक्स ग्रुप की कैटगरी में अलग-अलग अलाउंसेस दिए जाते है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिपाही को करीब 25,000 रुपये हर महीने कैश इन हैंड मिलते हैं। ALSO READ THIS:पिछ्ले साल लॉकडाउन में प्रसिद्ध हुई “साईकिल गर्ल” ज्योति के पिता का निधन, 8 दिन में 1200 किलोमीटर का सफर किया था…

वहीं, इसके अलावा लांस नायक को करीब 30,000 रुपये और हवलदार को करीब 40,000 रुपये प्रति माह सैलरी मिलती है।वहीं, जूनियर कमिशंड ऑफिसर की तरह सूबेदार रैंक्स के ऑफिसर को भी अलग-अलग अलाउंस दिए जाते हैं। अगर हम कैश इन हैंड की बात करें तो, नायब सूबेदार को करीब 45,000 रुपये, सूबेदार को 50,000 और सूबेदार मेजर को 65,000 रुपये प्रति माह सैलरी मिलती है। ALSO READ THIS:उत्तराखंड- पहाड़ के इस गांव के बेटे ने रचा इतिहास, पिता मिस्त्री और बेटा बना सेना में अफसर.. बधाई दें..

और कमिशंड असफरों को भी जूनियर कमिशंड अफसरों की तरह अलग-अलग अलाउंस मिलते हैं। बता दें की, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लेफ्टिनेंट को करीब 68,000 रुपये, कैप्टन को करीब 75,000 रुपये और मेजर को करीब 68,000 रुपये हर महीने सैलरी मिलती है। इनके अलावा बड़े अफसर की सैलरी की बात करें, तो लेफ्टिनेंट कर्नल को करीब 1,12,000 रुपये, कर्नल को करीब 1,30,000 रुपये, ब्रिगेडियर को करीब 2,00,00 रुपये और मेजर जनरल को करीब 2,50,000 से 3,50,000 प्रति महीने सैलरी मिलती है। हम आपको ये डेटा 2019 के अनुमान से बता रहे हैं।ALSO READ THIS:

ALSO READ THIS:CISF, CRPF, आईटीबीपी और एसएसबी समेत इन पदों पर होगी भर्ती परीक्षा, जानिए क्या होगा syllabus….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here