सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमे एक छोटा सा जीव हम सबको जीवन के बारे में एक सीख देता है। ये वायरल वीडियो चींटियों की तरफ से हमे दिए गए एक संदेश की वजह से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को ट्विटर पर आईएफएस सुशांत नंदा ने शेयर किया है। ये वीडियो तीन चींटियों का है। जिसमे एक चींटी दूसरी चींटी की मदद करती नज़र आ रही है।
जैसे-जैसे बाकी चीटिंयां अपने स्थान पर चढ़ जाती है। लेकिन जो सभी चींटियों की मदद करती है वह अकेली नीचे खड़ी रह जाती है। इस वीडियो को शेयर करते हुए सुशांत ने कैप्शन भी दिए “अगर आप ऊपर उठना चाहते है तो पहले किसी ओर की मदद करके उसको ऊपर उठाएं”। इस वीडियो को लोगो ने 21 हज़ार बार पसन्द किया और देखा। वह चींटी के लिए दुखी भी है क्योंकि सभी मदद करने वाली चींटी आखिर में अकेली रह जाती है। इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा कि “खुद को ऊपर उठाएं, और खुद के लिए जिएं”।
“If you want to lift yourself up, lift up someone else.” pic.twitter.com/mIuq9N93T4
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) October 21, 2021