चींटी कर रही थी अपने दोस्तों की मदद, लेकिन आखिर में दोस्तों ने दे दिए चींटी को धोका, देखिए वीडियो..

0
Ant was helping his friends, but in the end friends betrayed the ant, watch the video..
Screenshot from the video tweeted by @susantananda3

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमे एक छोटा सा जीव हम सबको जीवन के बारे में एक सीख देता है। ये वायरल वीडियो चींटियों की तरफ से हमे दिए गए एक संदेश की वजह से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को ट्विटर पर आईएफएस सुशांत नंदा ने शेयर किया है। ये वीडियो तीन चींटियों का है। जिसमे एक चींटी दूसरी चींटी की मदद करती नज़र आ रही है।

जैसे-जैसे बाकी चीटिंयां अपने स्थान पर चढ़ जाती है। लेकिन जो सभी चींटियों की मदद करती है वह अकेली नीचे खड़ी रह जाती है। इस वीडियो को शेयर करते हुए सुशांत ने कैप्शन भी दिए “अगर आप ऊपर उठना चाहते है तो पहले किसी ओर की मदद करके उसको ऊपर उठाएं”। इस वीडियो को लोगो ने 21 हज़ार बार पसन्द किया और देखा। वह चींटी के लिए दुखी भी है क्योंकि सभी मदद करने वाली चींटी आखिर में अकेली रह जाती है। इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा कि “खुद को ऊपर उठाएं, और खुद के लिए जिएं”।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here